
भिवंडी में पानी चोरी का बड़ा खुलासा !
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 27, 2024
- 452 views
अवैध पाइपलाइन बिछाने पर सायजिंग कंपनी के मालिक और मैनेजर पर मामला दर्ज
भिवंडी। भिवंडी शहर में पानी चोरी का संगीन मामला सामने आया है। जहां एक बड़ी सायजिंग कंपनी ने पालिका प्रशासन की अनुमति के बिना सार्वजनिक सड़क और नालों का बेजा इस्तेमाल करते हुए अवैध पाइपलाइन बिछाई। इस घटना ने न सिर्फ शहरवासियों को चौंका दिया है बल्कि पानी की चोरी के बढ़ते मामलों पर भी सवाल खड़े कर दिए है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रुंगठा सायजिंग के मालिक सुनील रुंगठा और मैनेजर देवेंद्र वासुदेव मेहता ने बिना किसी पूर्व अनुमति के सार्वजनिक सड़क की खुदाई कर उसे नुकसान पहुंचाया। साथ ही नालों और गटरों के माध्यम से पानी की चोरी करने के उद्देश्य से पाइपलाइन बिछाई। महानगरपालिका की सतर्क टीम ने इस अवैध गतिविधि का पर्दाफाश करते हुए तुरंत कड़ा कदम उठाया। महानगर पालिका के पानी आपूर्ति विभाग ने इस गैरकानूनी कार्य पर सख्त रुख अपनाते हुए 24 सितंबर 2024 को भारतीय दंड संहिता (B.N.S. 2023) की धारा 324 (4),324 (5), 326 (G) और 326 के तहत मामला दर्ज कराया है। इस मामले में भिवंडी शहर पुलिस ने भी तेजी से कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। पालिका सुत्रों की माने तो महानगरपालिका के आयुक्त अजय वैद्य के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। कार्यकारी अभियंता संदीप पटणावर और उप-अभियंता सर्फराज अंसारी के नेतृत्व में पर्यवेक्षीय अधिकारी सायराबानो अंसारी, पथक प्रमुख विराज भाईर और सहायक पथक प्रमुख नफीस मोमिन की टीम ने इस कार्रवाई को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है। शहर के नागरिकों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है। पानी जैसी अमूल्य संसाधन की चोरी से न केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान हो रहा था,बल्कि शहर में पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही थी। पालिका प्रशासक के जल आपूर्ति विभाग के अधिकारी ने बताया की इस कदम ने पानी चोरों के लिए एक कड़ा संदेश दिया गया है। ऐसे गैरकानूनी कार्य किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। महानगरपालिका प्रशासक ने स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए निगरानी और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। भविष्य में भी सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। इस मामले ने एक बार फिर यह साबित किया है कि कानून का पालन न करने वालों के खिलाफ प्रशासन की नजर हमेशा बनी रहती है और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्टर