भिवंडी के पूर्व नगरसेवक वसीम अंसारी ने स्वच्छता अभियान में दिखाई सक्रियता

सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर किया वार्ड की सफाई, लोगों को किया जागरूक

भिवंडी।  भिवंडी नि.शहर महानगर पालिका द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत किए जा रहे प्रयासों में कांग्रेस पार्टी के पूर्व नगरसेवक वसीम अंसारी ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने दरगाह दिवान शाह,आजमी नगर और हाफिज नगर जैसे क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। अंसारी ने न केवल खुद झाड़ू लगाई, बल्कि सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर स्थानीय नागरिकों को भी स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने पालिका के कर्मचारियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया, जिसमें पालिका प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य, आरोग्य एवं स्वच्छता प्रमुख फैसल तातली और आरोग्य अधिकारी जयवंत सोनवणे का विशेष उल्लेख किया। अंसारी ने कहा, "हमारा मुख्य उद्देश्य शहर और वार्ड को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है। यह अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं, बल्कि लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूक करना भी है।" इस स्वच्छता अभियान के तहत कई क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में कचरा साफ किया गया, जिससे शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और बढ़ी है। यह अभियान भिवंडी के निवासियों के लिए एक प्रेरणा बन गया है, और नागरिकों में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। पालिका प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए, अंसारी ने भविष्य में भी ऐसे अभियानों में सक्रिय सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट