
भिवंडी में कर्ज दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला शिक्षिका सहित साथीदार गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 30, 2024
- 396 views
भिवंडी। भिवंडी में एक व्यक्ति से डेयरी फार्म के लिए 5 करोड़ रुपये का कर्ज दिलाने के बहाने 4.5 लाख रुपये अग्रिम लेकर ठगी करने के मामले में भिवंडी महानगरपालिका शिक्षा विभाग की निलंबित महिला शिक्षिका और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह ठगी का मामला 21 अगस्त को भिवंडी शहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अकिला मोहम्मद हसन मोमिन (40 वर्ष) और मुस्ताक मोहम्मद इस्लाम अंसारी (45 वर्ष) दोनों निवासी भिवंडी के रूप में हुई है। शनिवार शाम को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और रविवार को उन्हें भिवंडी न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने दोनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
इस घटना से यह स्पष्ट हो गया है कि कर्ज दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं और नागरिकों को ऐसे फर्जी वादों से सावधान रहने की आवश्यकता है। पुलिस की इस कार्रवाई से उम्मीद है कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम लगेगी।
रिपोर्टर