
गाड़ी मरम्मत के पैसे मांगने पर मैकेनिक पर पाइप से हमला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 01, 2024
- 206 views
भिवंडी। मानकोली अंजूर फाटा पेट्रोल पंप के पास स्थित एक गैरेज में गाड़ी मरम्मत का पैसा मांगने पर मैकेनिक पर लोहे की पाइप से हमला करने की घटना सामने आई है।नारपोली पुलिस ने इस मामले में आरोपी संतोष माली के खिलाफ केस दर्ज किया है।पुलिस के अनुसारबठाणे के कलवा इलाके के निवासी जयकरण जगराज सग्गू की मानकोली अंजूर पेट्रोल पंप के पास "सग्गू इंजिनियरिंग वर्क्स" नामक गैरेज है। इस गैरेज में मानकोली गांव के निवासी संतोष माली ने अपने डंपर और जेसीबी की मरम्मत करवाई थी। जिसकी कुल लागत 46,000 रुपये थी। जब गैरेज मालिक सग्गू ने संतोष माली से मरम्मत का पैसा मांगा, तो दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर, संतोष माली ने गैरेज में रखी लोहे की पाइप उठाकर सग्गू के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर से खून बहने लगा। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी संतोष माली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 118(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच नारपोली पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर