
भदोही में जानवरों का आतंक 6 माह की बच्ची को बनाया निशाना
- ज्वाला प्रसाद यादव, संवाददाता भदोही
- Oct 02, 2024
- 215 views
भदोही।। भदोही जनपद में जानवरों ने एक मासूम 6 महीने की लड़की को अपना शिकार बना दिया जिसमें बच्ची बुरी तरह से घायल हो गयी ।
सुरियावा कोतवाली क्षेत्र आवरना चक खुसाल गांव की यह घटना बीती रात किसी अज्ञात जानवर ने 6 माह की बच्ची को बनाया अपना शिकार प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार आवरना चक खुसाल गांव की यह घटना है राजकुमार उर्फ विजय बनवासी की पत्नी संतरा देवी अपने 6 माह की बच्ची के साथ सो रही थी अचानक अज्ञात जानवर 6 माह की बच्ची को मां की गोद से लेकर खेत की तरफ भागा जब तक मां जगती काफी देर हो गई थी सुबहहोने पर लोगों ने देखा कि घर से 500 मीटर की दूरी पर बच्ची का सौ छत विछत मिला लड़की का एक हाथ गायब था चेहरे पर जानवरों के पंजे का निशान मिला सूचना पाकर सुरियावा पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची सव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और वन विभाग की टीम छान बीन करने मे जुट गई
रिपोर्टर