
अबरार पठान सर को शैक्षिक सेवाओं के लिए "खानदेश रत्न अवार्ड" से सम्मानित
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 02, 2024
- 575 views
भिवंडी। भिवंडी में अहल-ए-खानदेश की ओर से आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में भिवंडी पूर्व के विधायक रईस कासिम शेख का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर रईस कासिम शेख को उनकी बेहतरीन सेवाओं के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा मोमेंटो,शॉल और फूल हार भेंट किए गए।कार्यक्रम के दौरान शिक्षा,समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को "खानदेश रत्न अवार्ड" से सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में,शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अबरार पठान सर को भी इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया।
अबरार पठान सर ने उर्दू रीडिंग प्रोग्राम के तहत 67 सफल व्याख्यान देकर छात्रों की उर्दू पढ़ने की क्षमता में सुधार करने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके द्वारा विकसित उर्दू तख्ती ने छात्रों को आसानी और तेजी से उर्दू पढ़ना सिखाने में मदद की है। इसके अलावा, उन्होंने शौकिया तौर पर CTET परीक्षा में भी हिस्सा लिया और पहली ही कोशिश में सफलता हासिल की।अबरार पठान सर की शैक्षिक सेवाओं और उनके नवाचारों का भिवंडी के कई स्कूलों में छात्रों की शिक्षा में बेहतरीन परिणाम दिख रहा है। उनके प्रयासों से उर्दू पढ़ने में छात्रों की दक्षता में बड़ा सुधार हुआ है, जिसे भिवंडी के शैक्षिक समुदाय ने भी सराहा है।इस मौके पर विधायक रईस कासिम शेख ने अबरार पठान सर की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह भविष्य के लिए प्रेरणादायक है।
रिपोर्टर