
शादी का झांसा देकर युवती का शोषण, आरोपी फरार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 02, 2024
- 339 views
भिवंडी। भिवंडी के गोल्डन होटल क्षेत्र की रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी जुनैद फरासहीम खान ( 23) जो उसी क्षेत्र अल्फा कॉम्प्लेक्स का निवासी है। उसपर गंभीर आरोप लगाए गए है। पीड़िता ने भिवंडी पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि आरोपी ने जून 2024 से अगस्त 2024 तक उसे शादी का वादा किया और इस दौरान कई बार उसके साथ संबंध बनाए। आरोपी ने पीड़िता को लगातार अपनी पत्नी होने का दावा किया और उसे अपने घर और भिवंडी बायपास स्थित होटल में ले जाकर शारीरिक शोषण किया। शिकायत में यह भी बताया गया है कि जब पीड़िता ने आरोपी पर शादी करने का दबाव डाला तो उसने अपने वादे से मुकरते हुए साफ तौर पर शादी करने से इनकार कर दिया। इस घटना से मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान पीड़िता ने आखिरकार अपने परिवार को सारी घटना बताई। जिसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
मामले की जांच जारी, आरोपी फरार :
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी शैलेन्द्र स्नेह के अनुसार आरोपी जुनैद फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच टीम गठित की गई है और जल्द ही उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
स्थानीय समुदाय में आक्रोश :
इस घटना के बाद से स्थानीय समुदाय में आक्रोश का माहौल है। लोग आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग कर रहे है। पीड़िता के परिजन भी न्याय की गुहार लगा रहे हैं और पुलिस से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास आरोपी के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके और पीड़िता को न्याय दिलाया जा सके। यह घटना समाज में महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर करती है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और न्याय दिलाने के प्रयास में जुटी हुई है।
रिपोर्टर