
स्वच्छता अभियान संपन्न: युवाओं ने किया श्रमदान
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 02, 2024
- 431 views
भिवंडी। "स्वच्छता ही सेवा" 2024 अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र, ठाणे, भारत सरकार, युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, श्री रंगराव विठोबा पवार प्राथमिक एवं कनिष्ठ महाविद्यालय और आधार सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में भिवंडी के कामतघर स्थित पीस पार्क परिसर में स्वच्छता अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अभियान में लगभग 60 युवा और युवतियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और श्रमदान किया। यह स्वच्छता अभियान "स्वच्छ भारत अभियान" के तहत आयोजित किया गया, जो पूरे देश में चलाया जा रहा है। नेहरू युवा केंद्र संगठन विशेष रूप से युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और उन्हें प्रेरित करने का कार्य कर रहा है। इसी क्रम में आधार सामाजिक संस्था और श्री रंगराव विठोबा पवार महाविद्यालय ने संयुक्त रूप से कामतघर के पीस पार्क परिसर में स्वच्छता का कार्य संपन्न किया। इस अभियान के मार्गदर्शन व विद्यालय के अध्यक्ष साईनाथ भाऊ पवार, उपाध्यक्ष पी.एन. पाटिल, सचिव नितिन खोपडे, प्राध्यापक विजय दलाल, और आधार सामाजिक संस्था के अध्यक्ष अरविंद जैसवार, सचिव मयूर बामने ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा इस अभियान को सफल बनाने के लिए विलास बोरसे, मनीषा भोईर, जयराम वसारे, देवेंद्र पगार, युवराज माली, और सुयज्ञा पाटिल ने भी विशेष योगदान दिया।इस पहल से युवाओं ने स्वच्छता के महत्व को समझा और अपने प्रयासों से समाज को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया।
रिपोर्टर