स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता की थीम के साथ जिला स्तरीय स्वच्छ भारत दिवस समारोह आयोजित

राजगढ । स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता की थीम के साथ बुधवार को जिला स्तरीय स्वच्छ भारत दिवस समारोह जनपद पंचायत ब्यावरा के ग्राम पंचायत कचनारिया में प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास श्री नारायण सिंह पंवार के मुख्य अतिथ्य एवं प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तकनीकी शिक्षा कौशल विभाग एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल की अध्यक्षता तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चन्दर सिंह सौधिया के विशेष अतिथ्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्वी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तेजस्वी द्वारा सम्पूर्ण अभियान की रूपरेखा रखी गई। कार्यक्रम में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल द्वारा सभा को संबोधित करते हुए स्वच्छता को जन मानस के स्वभाव में लाने के लिए प्रेरित किया गया। जिसमें डस्टबीन हर घर में रखने के लिए कहा गया एवं उन्‍होंने कहा कि हम बदलेंगे तो यह राष्ट्र बदलेगा एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पंवार द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब हमारे देश के  प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, स्वच्छता को लेकर कार्य कर रहे हैं, तो हमें इस कार्य को करने में कैसा संकोच इसे अपना कर्तव्य मानकर कार्य करना चाहिए, जैसे घर की माता-बहनें प्रतिदिन स्वच्छता का कार्य करती है। यह स्वच्छता पखवाडा प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस पखवाडे के माध्यम से जिले में स्वच्छता के प्रति उत्साह का माहौल रहा है। यहॉ उपस्थित ग्राम पंचायत के सरपंच, पटवारी, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, आदि शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के अधिकारी कर्मचारी द्वारा यह कार्य निरंतर रूप से चलाया जाना है। कार्यक्रम में स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों एवं ग्राम पंचायत के सरपंचों का पुष्पमाला पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सोंधिया द्वारा स्वच्छता के महत्व को बताया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा स्वच्छता को लेकर विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियॉं दी गई एवं कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्रामीण कलाकारों की मंडली की प्रस्तुती विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र रही। कार्यक्रम के अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्यावरा श्री राजकुमार मंडल द्वारा कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया गया है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन तथा समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें। 

 स्वच्छता ही सेवा अभियान – 17 सितम्‍बर से 02 अक्टूबर तक क्रियान्वित गतिविधियों की रूपरेखा इस प्रकार है। स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूआत वर्ष 2017 से स्वच्छता ही सेवा का पखवाड़ा मनाया जा रहा है, ताकि स्वच्छता के लिए स्वैच्छिकता और समुदाय की भागीदारी को मजबूत किया जा सकें। इस वर्ष हम स्वच्छ भारत मिशन के शुभांरभ की 10वीं वर्षगांठ भी मना चुके है।

स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तीन स्तंभ

स्वच्छता की भागीदारी - जिले में स्वच्छता ही अभियान सेवा अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियॉ की गई जैसे - रैली, शपथ, संवाद, स्वच्छता प्रतियोगिता, स्वच्छता के लिए श्रमदान आदि गतिविधियों में जिले में स्वच्छता के प्रति उत्सव के रूप में इस अभियान को लोगो द्वारा एवं जनप्रतिनिधियों के पहल पर शासकीय/अशासकीय संस्थाओं द्वारा सभी की सहभागिता रखते हुए जिले में सहभागिता के कार्यक्रमों में 1585 गतिविधियॉ आयोजित की गई। जिसमें अब तक कुल 1,97,071 जन समूह की स्वच्छता में भागीदारी रही व जन समूह में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का माहौल बना। 

इसी प्रकार श्रमदान के माध्यम से सम्पूर्ण स्वच्छता - जिसमें स्वच्छता लक्षित इकाईयॉ भी शामिल है राजगढ़ जिले में ग्रामीण क्षेत्र में 909 स्वच्छता लक्षित इकाईया चयनित कर साफ/सफाई करवाई गई। जिसमें 70,068 लोगों द्वारा स्वच्छता में भागीदारी रही।

सफाई मित्र सुरक्षा एवं कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के ग्रामीण 378 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस अभियान को एक शानदार सफलता प्राप्त करने हेतु शासकीस/अशासकीय संस्था,के साथ जन भागीदारी एवं व्यक्गित नेतृत्व प्रमुख रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट