केसीएन क्लब का एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर संपन्न

पालघर ।। जनपद के औद्योगिक शहर बोईसर प. ओसवाल एम्पायर स्थित जुरिन एकेडमी में राष्ट्रीय सेवाभावी संस्था केसीएन क्लब द्वारा गत दिवस कार्यकर्त्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 

              प्रशिक्षण शिविर में कोंकण मण्डल के विकास हेतु क्लब के पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं को उनके कार्यशैली एवं राष्ट्रीय सामाजिक न्याय के मामलों में प्रशिक्षित करने हेतु कार्यशाला में सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया।  प्रशिक्षण शिविर में प्रमुख रूप से उपस्थित वक्ता डॉ. जुनेद कुरैशी ने सभी मूलभूत समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए बढ़ते प्रदूषण, उपभोक्ता मामलों, बेरोजगारी, गरीबी से निजात, ग्रामीण विकास, जल संरक्षण, वन संरक्षण,  बच्चों के प्रशिक्षण, शारिरिक मजबूती, खेलकूद,  स्वच्छता, कर्तव्यों एव अधिकार का ज्ञान, एकता की शक्ति, लोकतंत्र, शिक्षा, भविष्य के प्रति जागरूकता की कमी जैसी अनेक समस्याओं पर चर्चा की गयी.। समस्याओं के समुचित निवारण हेतु जरूरी जानकारी एवं मार्गदर्शन भी दिया गया.। 

             प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता कोंकण मण्डल अध्यक्षा  नीता राऊत एवं संचालन युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा ने किया। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्दन मिश्रा"त्यागी" उपस्थित रहे। इस शिविर में केसीएन क्लब के जिलाध्यक्ष गंगाधर जगुस्ते, जिला महासचिव इम्तयाज खान, तालुका अध्यक्ष देवेन्द्र(बबलू) मेश्राम,पत्रकार हरिओम शरण मिश्रा, जिला महासचिव महिला शाखा संगीता जायसवाल, आनन्द प्रसाद, चुन्नू श्रीवास्तव, जिलेदार वर्मा, वरुण मिश्रा, गौरीशंकर गोस्वामी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट