उत्कृष्ट कार्य के लिए सफाई मित्रों व होटल संचालकों को प्रमाण-पत्र किए प्रदान
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Oct 02, 2024
- 126 views
राजगढ़ । प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार के मुख्य आतिथ्य में नगर पालिका कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भोपाल नगर निगम के उपकरणों कार्यो एवं अमृत-2.0 के अन्य कार्यो का लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया सुनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पंवार द्वारा श्री बाबू पिता स्वर्गीय श्री कमल वाल्मीकि को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य के लिए सफाई मित्रों व होटल संचालकों को प्रमाण-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया है।
उक्त कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री पवन कुशवाह नगर, पूर्व राज्य मंत्री श्री बद्रीलाल यादव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री पवन कुशवाह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री रईस खान, भाजपा महामंत्री श्री अमित शर्मा, श्री गोपाल जाटव, श्री विष्णु साहू, श्रीमती हेमलता शर्मा, श्री कैलाश कुशवाह, श्री इंदर सिंह लववंशी, श्री सुरजीत सिंह सलूजा, श्री रूपेश कुमार, प्रभारी राजस्व उप निरीक्षक श्री योगेन्द्र सिंह सोलंकी, स्वछता निरीक्षक श्री अखिलेश भरथरे, श्री जगदीश तिवारी सहित नगर पालिका के समस्त कर्मचारीगण एवं सफाई मित्र मौजूद रहे।
रिपोर्टर