जुए के अड्डे पर छापा, केस दर्ज

भिवंडी। शहर के भंडारी चौक इलाके में स्थित नेशनल होटल के पीछे एक खुले मैदान में चल रहे जुए के अड्डे पर भोईरवाडा पुलिस ने छापा मारकर आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि इस कार्रवाई के बाद पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से अवैध जुआ का अड्डा चल रहा था लेकिन पुलिस की उदासीनता के चलते यह धंधा फलता-फूलता चलता रहा।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गणेश बालू वारे, रकीफ निसार कासके, अमृता नागोराव रसाल और दशरथ पंडितराव देडे,महादेव बली कांबले, सत्येद्र महेश राम, सोमनाथ सहदेव निसार शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 6450 रूपये नकद जब्त किए लेकिन यह रकम सवालों के घेरे में है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस को इससे कहीं अधिक बड़ी रकम मिल सकती थी लेकिन अधिकारियों ने जानबूझकर छोटी रकम दिखाकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की है।

आरोप है कि भिवंडी के कई इलाकों में लंबे समय से अवैध जुआ और अन्य गैरकानूनी गतिविधियां चल रही हैं। जिन पर पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी नजर नहीं रखी जा रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत के कारण ये अड्डे चल रहे थे और अब जनता के दबाव में आकर दिखावटी कार्रवाई की जा रही है। 

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस की इस कार्रवाई का मकसद सिर्फ औपचारिकता निभाना है जबकि असल जुआरियों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि पुलिस को इन अड्डों के बारे में पहले से जानकारी थी। लेकिन कार्रवाई तब हुई जब जनता में गुस्सा बढ़ने लगा। पुलिस प्रशासन की इस देरी और सुस्त रवैये पर शहर के लोग नाराज हैं। लोगों ने मांग की है कि पुलिस की भूमिका की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और यदि किसी अधिकारी की मिलीभगत साबित होती है, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए।आरोपियों को अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है, लेकिन पुलिस पर उठते सवालों के बीच इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग जोर पकड़ रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट