भिवंडी शहर के मुख्य मार्ग पर टेम्पो बंद होने से दो घंटे तक जाम की समस्या

भिवंडी। भिवंडी शहर के मुख्य कल्याण नाका से धामणकर नाका के बीच बने फ्लाईओवर के नीचे एक बियर की बोतलों से भरा टेम्पो खराब हो गया। टेम्पो का एक्सल टूटने के कारण वह बीच रास्ते में बंद हो गया, जिससे शहर के मुख्य मार्ग पर अभूतपूर्व ट्रैफिक जाम लग गया। फ्लाईओवर के नीचे टेम्पो बंद हो जाने के कारण राजनोली नाका की ओर से आने वाले वाहन, वंजारपट्टी नाका और एसटी स्टैंड क्षेत्र से आने वाले सभी वाहन इस जाम में फंस गए। लगभग दो घंटे तक वाहन चालकों और यात्रियों को इस ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। इसके बाद, ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन का इंतजाम करके खराब टेम्पो को किनारे किया और यातायात को सामान्य करने में सफलता पाई। इसके बाद कई लोगों ने राहत की सांस ली।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट