मादक पदार्थों के सेवन के आरोप में 2 गिरफ्तारियां

भिवंडी।  भिवंडी शहर पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में 2 लोगों की गिरफ्तारियां की हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पहले मामले में, पुलिस सिपाही श्याम गौतम काले ने शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी साबीर मोहम्मद नवी अहमद अंसारी निवासी मकबूल अपार्टमेंट्स, राबीयाम मस्जिद, मलंग बाजार, भिवंडी, प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा का सेवन और तंबाकू मिश्रण करते हुए पाया गया। यह घटना कल्याण नाका के पास पुल के नीचे मोकल्या जगह पर हुई। आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरे मामले में आरोपी आदिल मुबाशिर अंसारी को गांजा सेवन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। यह घटना भिवंडी के पद्मानगर, नवभारत स्कूल के पास की है। दोनो आरोपियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट