
भिवंडी महापालिका के स्वच्छता निरीक्षक प्रल्हाद मानकर के खिलाफ मनसे की कार्रवाई की मांग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 08, 2024
- 530 views
भिवंडी। भिवंडी महापालिका में प्रभाग समिति क्रमांक 4 के केबिन क्रमांक 9 बी में स्वच्छता निरीक्षक प्रल्हाद मानकर पर मनमानी करने के आरोप लगाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मानकर ने अपने केबिन में लगभग 10 से 12 सफाई कर्मचारियों को "हफ्ता" पर रखा हुआ है और उनसे प्रति माह 5 से 10 हजार रुपये की वसूली कर रहे हैं। इस स्थिति के कारण नियमित सफाई कर्मचारियों पर अतिरिक्त काम का बोझ बढ़ गया है, जिससे उनके बीच मानकर के प्रति तीव्र नाराजगी उत्पन्न हो गई है। महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सालवी ने भिवंडी महापालिका के आयुक्त अजय वैद्य को एक लेखी निवेदन भेजकर मानकर की हफ्ता खोरी की सख्त जांच करने और उन्हें निलंबित करने की मांग की है। सालवी ने आरोप लगाया कि प्रल्हाद मानकर पिछले 7-8 वर्षों से एक ही स्थान पर कार्यरत हैं और वे वार्ड के राजनैतिक व्यक्तियों के निजी काम भी सफाई कर्मचारियों से करवाते हैं।
राजनैतिक नेताओं के निजी कामों के कारण सफाई कर्मचारियों में असंतोष बढ़ रहा है। साळवी ने कहा कि मानकर अपने पद का दुरुपयोग कर राजनैतिक आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कर्मचारियों पर दबाव बना रहे हैं, जिससे वे मानसिक तनाव में आ गए हैं। यदि महापालिका प्रशासन उनकी मांगों की अनदेखी करता है, तो मनसे ने प्रशासन के खिलाफ तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
रिपोर्टर