जिलास्तरीय शालेय के बुद्धिबल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

विभिन्न खेलों में उभरेंगे खिलाड़ी - अजय वैद्य

भिवंडी।  क्रीड़ा और युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य के अंतर्गत जिला क्रीड़ा परिषद ठाणे के सहयोग से भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका द्वारा आयोजित स्कूल क्रीड़ा स्पर्धा समिति ने 14, 17, और 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए जिलास्तरीय शालेय बुद्धिबल प्रतियोगिता का आयोजन स्व.राजय्या गांजेगी सभागृह में किया।इस अवसर पर उद्घाटन करते हुए पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने कहा, "हमें विभिन्न खेलों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना चाहिए ताकि अच्छे खिलाड़ी उभर सकें। किसी भी खेल में भाग लेते समय शरीर और मन दोनों का व्यायाम होता है। महानगरपालिका द्वारा भविष्य में भी ऐसे विभिन्न खेल आयोजनों की योजना बनाई जा रही है।" इस बुद्धिबल प्रतियोगिता में पालिका के कार्यक्षेत्र में आने वाली 50 से अधिक स्कूलों और जूनियर कॉलेजों के 550 से ज्यादा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस दौरान 49 से अधिक खेल प्रकारों में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस जिलास्तरीय शालेय बुद्धिबल प्रतियोगिता में 14, 17 और 19 वर्ष के आयु वर्ग के लड़के और लड़कियों के समूह में शीर्ष 5 खिलाड़ियों को विभागीय स्तर पर भिवंडी महानगरपालिका का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को महानगरपालिका की ओर से मेडल और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने कहा, "भिवंडी शहर विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी रहा है और खेल क्षेत्र में भी कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभरें। इस प्रकार की जिलास्तरीय प्रतियोगिताएं उभरते खिलाड़ियों के लिए अपने कौशल को साबित करने का एक उत्कृष्ट मंच है। मुझे उम्मीद है कि इन आयोजनों से भिवंडी शहर के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएंगे।"उन्होंने यह भी कहा कि खेलों के माध्यम से खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास होता है। भिवंडी महानगरपालिका को 2010-2011 से खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए जिले का दर्जा प्राप्त है, जिसके तहत इन जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं में चयनित खिलाड़ियों को सीधे विभागीय स्पर्धाओं में भाग लेने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर पालिका के अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, क्रीड़ा विभाग की उपायुक्त प्रणाली घोंगे, क्रीड़ा विभाग प्रमुख व सहायक आयुक्त, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, प्रभाग समिति 2 के सहायक आयुक्त माणिक जाधव, अग्निशमन विभाग प्रमुख राजेश पवार, क्रीड़ा अधिकारी शरद कलावंत, जिला बुद्धिबल संघ के सचिव राकेश जोशी और अन्य क्रीड़ा समिति के सदस्य उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट