पूजा पंडालों के आसपास लोहे के विद्युत पोल में लगाई जा रही प्लास्टिक
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 09, 2024
- 195 views
रोहतास।जिला मुख्यालय सासाराम शहर के पूजा पंडालों और मुख्य रास्ते में आने वाले लोहे की विद्युत पोलों पर प्लास्टिक कवर लगाने का कार्य आज मदार दरवाजा प्र शाखा से शुरू हो गया है। मदार दरवाजा के विद्युत कनीय अभियंता मोहम्मद असरार हुसैन ने बताया कि मोहल्ला मदार दरवाजा के सराय मोड़ पर बने पूजा पंडाल से बिजली के खम्भों में प्लास्टिक लपेटकर इसकी शुरुआत की गई व करंट के खतरे से बचाव के उपाय किए गए हैं।सहायक विद्युत अभियंता संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से नगर के सभी लोहे के विद्युत पोल पर दशहरा को मद्देनजर रखते हुए दो से तीन दिन में प्लास्टिक का कवर लगा दिया जाएगा।


रिपोर्टर