चर्चित नर्तकी हत्या का उद्भेदन किया

रोहतास।9 दिन पहले आधी रात को सासाराम सड़क जाम हुआ था ! जिले में 30 सितंबर को एक नर्तकी की हत्या की घटना सामने आई। इस मामले में मृतका के प्रेमी और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी रौशन कुमार ने बुधवार शाम को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपी भोजपुर जिले के रहने वाले हैं।प्रेम संबंध से बढ़ी मुश्किलें।नर्तकी की मुलाकात आदित्य नामक व्यक्ति से एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। आदित्य ने उसे कहा था कि वह उसके खर्चे की जिम्मेदारी उठाएगा और उनके बीच प्रेम संबंध शुरू हो गए। इस रिश्ते से दोनों को एक बच्चा भी हुआ। लेकिन बाद में आदित्य ने आरती कुमारी के परिवार का खर्च उठाने से इनकार कर दिया, जिसके कारण आरती ने फिर से ऑर्केस्ट्रा में कार्यक्रम करने शुरू कर दिए। यही बात दोनों के बीच विवाद का कारण बन गई।29 सितंबर को आरती को अपने साथ ले गया।

29 सितंबर को आदित्य अपने गांव के मंजय कुमार को साथ लेकर आरती के घर पहुंचा और उसे अपने साथ ले गया।29 सितंबर की रात आदित्य, मंजय और आरती एक परिचित के घर मलियाबाग में रुके। 30 सितंबर की सुबह आदित्य ने आरती को उसके घर छोड़ने के बहाने कंचनपुर ले जाकर गोली मार दी और उसे सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए।आरती की दर्दनाक मौत हो गई।करवंदिया थाना क्षेत्र के बिश्रामपुर की रहने वाली आरती कुमारी को बेहोशी की हालत में पेड़ के नीचे पाया गया। परिजनों को सूचना मिलने पर वे उसे लहूलुहान हालत में जमुहार अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। हायर सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में ही आरती की मौत हो गई। पुलिस जांच में यह सामने आया कि इस हत्या में एक नहीं बल्कि दो लोग शामिल थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को विंध्याचल जाने के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट