विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 10, 2024
- 43 views
रोहतास।बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के पत्र के आलोक में तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास श्री अनुज कुमार जैन के निर्देशानुसार 10 अक्टूबर गुरुवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मंडल कारा सासाराम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विधिक जागरूकता के तहत पैनल अधिवक्ता मो इकबाल हुसैन ने बंदियों को मानसिक स्वास्थ्य से होने वाली परेशानी एवं उपचार के बारे में विधिवत रूप से जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बंदियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंडल कारा में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमे बंदियों को मानसिक स्वास्थ्य की संबंधित समीक्षा की गई एवं बंदियों को रोगों से संबंधित दवाओं का वितरण किया गया। मौके पर जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय, उपाधीक्षक के के झा, जेल डॉक्टर जन्मजेय कुमार, सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन, डॉ अजय कुमार, डॉ प्रेम प्रकाश हरि, डॉ माधवी निधि, डॉ विपुल कुमार सिंह, धर्मदेव सिंह, राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर