
पूर्व बीडीसी की गोली मार कर हत्या
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 13, 2024
- 146 views
रोहतास। जिला के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के चांदी गांव में पूर्व पंचायत समिति सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब पूर्व बीडीसी बगीचे से घर लौट रहे थे। पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने हमला किया और गोली मार दी। घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना के बाद रोहतास एसपी रौशन कुमार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने पूर्व बीडीसी के परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। एसपी ने उन्हें शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया। घायल बीडीसी हरेलाल पासी (52) को इलाज के लिए एनएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात उनकी मौत हो गई।
रिपोर्टर