कल्याण ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की नई रणनीति

कल्याण (सुशील सिंह): भाजपा ने कल्याण ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में अपनी नई रणनीति के तहत एक मजबूत उम्मीदवार खड़ा करने का निर्णय लिया है। रामभाऊ कापसे के बाद से इस क्षेत्र में भाजपा को कोई विशेष अवसर नहीं मिला है, लेकिन अब कार्यकर्ताओं की एकजुटता और नंदू परब के अनुभव के साथ भाजपा एक बार फिर से अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार है।

रविवार, 13 तारीख को डोंबिवली भाजपा ग्रामीण मंडल कार्यालय के पास आयोजित बैठक में भाजपा के प्रमुख नेता लोकसभा चुनाव के प्रमुख शशिकांत कांबले, कल्याण जिला महासचिव नंदू परब , भाजपा कल्याण जिल्हा उपाध्यक्ष व भाजपा ग्रामीण मंडळ प्रभारी रवि सिंह ठाकुर ,डोंबिवली ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष सूर्यकांत माळकर, दिनेश दुबे , नागेंद्र शर्मा ,मनीषा राणे,रेखा चौधरी, सचिन भोईर, पूर्व नगरसेवक निलेश म्हात्रे सहित कई पदाधिकारी मंच पर उपस्थित थे। इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने एकमत से नंदू परब को उम्मीदवार बनाने की मांग उठाई। 

रविसिंग ठाकूर ने कहा इस विधानसभा क्षेत्र से कमल के चिन्ह पर ही उम्मीदवार होना चाहिए और वह उम्मीदवार नंदू परब होना चाहिए। नंदू परब को राजनैतिक  अनुभव है और स्थानीय लोगो मी अच्छी पकड है जिससे लोगो का विश्वास और समर्थन बढ जाएगा । हमें अपने वरिष्ठ नेताओं तक यह बात पहुँचानी होगी कि नंदू परब को इस क्षेत्र में उम्मीदवार बनाया जाए।

नंदू परब ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि भाजपा का उम्मीदवार होना आवश्यक है और उन्होंने शिवसेना को चुनौती दी कि वे आगे न आएं। जिला अध्यक्ष नाना सूर्यवंशी ने स्पष्ट किया कि भाजपा की राजनीतिक ताकत अन्य दलों की तुलना में अधिक है और हमारी मांग उचित है। 

भाजपा कार्यकर्ताओं की एकजुटता और नंदू परब के अनुभव से यह स्पष्ट है कि कल्याण ग्रामीण विधानसभा में भाजपा एक बार फिर से अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट