
71 हजार 504 किसानों को नहीं मिली 18वीं किस्त
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Oct 15, 2024
- 187 views
Reporter _Rinku gupta
वाराणसी । जिले के 71 हजार 504 किसान अब भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।
यह इंतजार केवल बनारस ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई अन्य जिलों के काफी संख्या में किसान कर रहे हैं। इन सबके खाते में सम्मान निधि की 17वीं किस्त आई थी, लेकिन 18वीं किस्त नहीं आई। लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई सरकार के गठन के बाद 18 जून को 2 लाख 84 हजार 146 किसानों के खाते में ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 17वीं किस्त जारी की थी। पांच अक्तूबर को 2 लाख 12 हजार 642 किसानों के खाते में ही 18वीं किस्त आ पाई।
71 हजार 504 किसानों के खातों में निधि का पैसा नहीं पहुंचा। कृषि विभाग के उपनिदेशक एके सिंह का कहना है कि पोर्टल पर अपडेट डाटा उपलब्ध नहीं होने से वास्तविक कटौती वाले किसानों की संख्या पता नहीं चल पाई। पात्रों के सत्यापन में सरकार की ओऱ से सख्ती की गई है।
रिपोर्टर