
भिवंडी में चोरी की घटनाओं में इजाफा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 16, 2024
- 209 views
भिवंडी। शहर में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। जिससे नागरिकों में भय का माहौल बना हुआ है। हाल ही में नारपोली पुलिस स्टेशन में दो बड़े चोरी के मामले दर्ज किए गए। जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। पहली घटना भिवंडी के पूर्णा गांव की है जहां स्थित "राजश्री मार्बल एंड गेनाइट्स स्टाइल शोरूम" में 13-14 अक्टूबर की रात को अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर 60,000 रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली। शोरूम मालिक राजेन्द्र कुमार दिनानाथ केशरवानी की शिकायत के आधार पर नारपोली पुलिस ने 4 शॉवर सेट, 4 मिक्सर फिटिंग, 24 नग टायरा सिपी फिटिंग और एक मॉनिटर चोरी करने के मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन अब तक किसी की आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
दूसरी घटना 15 अक्टूबर को कामतघर इलाके में हुई, जहां वराला देवी मंगल भवन के सामने स्थित नीलकंठ को.ऑपरेटिव सोसाइटी में रहने वाले रंगन तुलसीराम चिलवरवार के घर से 1,42,000 रुपये के नकदी और सोने के आभूषण चोरी हो गए।दिनदहाड़े हुई इस घटना ने पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े कर दिए है। पुलिस के अनुसार चोरों ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश किया और बेडरूम की अलमारी से नकदी व आभूषण लेकर फरार हो गए।इस मामले की जांच पुलिस उप-निरीक्षक नवले कर रहे है। हालांकि पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर लिया है लेकिन अब तक कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था में कमी के चलते चोरों के हौसले बुलंद हो गए है। इन बढ़ती चोरी की घटनाओं ने नागरिकों में भय और पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश पैदा कर दिया है। लोगों का मानना है कि यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई नहीं करती, तो ऐसी घटनाएं और बढ़ सकती है। नारपोली पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
रिपोर्टर