तड़ीपार आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी। महेन्द्र कुमार शहर में कई आपराधिक घटनाओं में शामिल नारपोली के भंडारी कंपाउंड इलाके का निवासी असलम उर्फ मोनू सलीम अंसारी (20) को भिवंडी पुलिस उपायुक्त के आदेश पर 20 अगस्त 2024 से दो वर्षों के लिए भिवंडी, ठाणे,पालघर,मुंबई और उपनगरीय मुंबई से तड़ीपार किया गया था। हालांकि, असलम उर्फ मोनू सलीम अंसारी ने किसी पुलिस अधिकारी से शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं ली और अवैध रूप से भिवंडी के क्षेत्र में प्रवेश कर लिया। इसके बाद नारपोली पुलिस ने उसे धामणकर नाका के पास बिरजू पाव भाजी वाली गली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हवलदार गणेश अनंता हगडे की शिकायत के आधार पर नारपोली पुलिस ने उसके खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 की धारा 142 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मामले की आगे की जांच जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट