
भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनावी तैयारियां पूरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 16, 2024
- 185 views
भिवंडी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनावी तैयारियां पूरी कर ली गई है। चुनाव अधिकारी अमित सानप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 15 अक्टूबर तक 3,70,000 मतदाताओं का पंजीकरण हो चुका है। इनमें 2,13,368 पुरुष,1,56,034 महिलाएं,187 अन्य और 14 सैनिक मतदाता शामिल है.इसके साथ ही 2 प्रवासी मतदाताओं का भी पंजीकरण हुआ है।
इस क्षेत्र में 335 मतदान केंद्र बनाए गए है।जिनमें से 230 मतदान केंद्र 84 इमारतों में, 47 मंडपों में और 51 पार्टिशन के जरिए स्थापित किए गए है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए बैठने की व्यवस्था, पानी की सुविधा और मंडप की व्यवस्था की जाएगी। जैसा कि चुनाव अधिकारी अमित सानप ने बताया।
2019 की लोकसभा चुनाव में भिवंडी पूर्व में 46.94% और विधानसभा चुनाव में 47.39% मतदान हुआ था। 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में 2% की वृद्धि के साथ 49.69% मतदान हुआ था। इस बार अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसके तहत बीएलओ की मदद से दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए घर से मतदान की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए जैसे कि पैसे और शराब का इस्तेमाल, मतदाता क्षेत्र के प्रवेश स्थानों - निंबवली, साईबाबा नाका,नदी नाका और सोनाले पर 24 घंटे एसएसटी टीम तैनात की जाएगी। इसके अतिरिक्त 12 उड़न दस्ते और स्टैटिक स्क्वॉड भी तैनात रहेंगे। प्रचार के दौरान निगरानी के लिए 6 टीमें बनाई गई हैं।उम्मीदवारों को विभिन्न परमिट लेने के लिए एकल खिड़की योजना और कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है। नागरिकों की सुविधा के लिए टोल-फ्री नंबर 18002331114 और 02522 230200 जारी किए गए हैं। मतगणना और स्ट्रांग रूम की व्यवस्था स्व. संपदा नाईक सभागृह भादवड में की गई है।
रिपोर्टर