कुरावर में धूमधाम के साथ मनाई गई महर्षि वाल्मिकि जयंती


कुरावर /राजगढ़ । गुरुवार को नगर में वाल्मिकी समाज द्वारा महर्षि वाल्मिकी जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के शुभारंभ मे शाम 4 बजे नगर के एमसीआर होटल में समाज जनों ने एकजुट होकर महर्षि वाल्मिकी जी की शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा बस स्टैंड स्थित होटल एमसीआर से प्रारंभ हुई तथा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए चन्द्रवंशी धर्मशाला पहुंची । इससे पूर्व नगर के मुख्य चौक चौराह पर शोभा यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। नगर परिषद के सामने अध्यक्ष प्रतिनिधि बालाप्रसाद चन्द्रवंशी एवं राजेश मीणा पार्षद द्वारा तलेन रोड पर भव्य स्वागत किया गया सभी को जलपान करवाया गया एवं पुष्प वर्षा की गई ने महर्षि वाल्मिकी जी झाँकी की आरती उतारी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिरदेश झारखंडी , लखन चौहान पार्षद सचिन गिरी दिलीप बना राजू मीणा अन्य पार्षद गण पवन मालवीय मोहन कुंभकार प्रवीण चंद्रवंशी लोकेश शर्मा धर्मशाला पहुँचकर महर्षि वाल्मिकी जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम कि शुरूआत की तथा समाज जनों ने समाज विकास व उत्थान पर अपने अपने विचार रखे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट