आइस्क्रीम विक्रेता ने मांग डिजिटल पेमेंट, ग्राहक ने पत्थर से फोड़ा दुकानदार का सिर

भिवंडी। केंद्र सरकार देशभर में जहां डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रही है।वही स्थानीय कामतघर इलाके में ऑनलाइन पेमेंट मांगने से नाराज ग्राहक ने आइस्क्रीम विक्रेता का पत्थर से सिर फोड़ दिया।इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर नोटिस देकर छोड़ दिया।जो लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है।

पुलिस के अनुसार स्थानीय कामतघर अंजूर फाटा रोड पर स्थित गायत्री मंदिर के बगल में श्रीकांत सेठ की चाल में रूम नंबर 6 में रहने वाला निलेश कुमार महतो(25)फेरी का काम करता है।16 अक्टूबर को शाम 7.45 बजे वह स्थानीय कामतघर के हनुमाननगर इलाके में ठेले पर आइस्क्रीम बेच रहा था।इसी दौरान प्रवीण मिश्रा नामक व्यक्ति ने उसके पास से आइस्क्रीम खरीद कर खाया,लेकिन उसके पास निलेश को देने के लिए पैसे नहीं था।जिसके कारण आइस्क्रीम विक्रेता ने ग्राहक को ऑनलाइन पेमेंट देने को कहा।जिससे नाराज होकर प्रवीण ने गुस्से में आकर पत्थर से निलेश के सिर पर जोरदार हमलाकर दिया ।जिससे दुकानदार लहूलुहान हो गया।नारपोली पुलिस ने आइस्क्रीम विक्रेता की शिकायत पर प्रवीण पर बीएनएस की धारा 118(1),352 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बाद में बीएनएस 2023 की कलम 35(03)के तहत नोटिस देकर छोड़ दिया।मामले की जांच पुलिस हवलदार तडवी कर रहे है।इस घटना ने डिजिटल पेमेंट प्रक्रिया पर सवाल खड़ा कर दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट