भिवंडी में 2.13 करोड़ की सनसनीखेज धोखाधड़ी !

फर्जी जमीनी सौदे के नाम पर करोड़ों की ठगी

भिवंडी। मुंबई से सटे भिवंडी में एक सनसनीखेज धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है।एक प्रतिष्ठित व्यापारी महादेव वसंतराव पटेल से पांच आरोपियों ने मिलकर 2.13 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। यह मामला तब खुला जब पटेल को ज़मीन के नाम पर ठगा गया और उन्हें यह जानकर झटका लगा कि जिन पर उन्होंने भरोसा किया, वो असल में ठग निकले। इस शातिर गिरोह का सरगना अरविंद भारतभूषण अग्रवाल बताया जा रहा है जो अपने साथियों अवनिश भरत भूषण अग्रवाल,कमलेश पांडुरंग पाटिल,दीपक किती शाह और दीपक गौतम पाटिल के साथ मिलकर इस ठगी को अंजाम दे रहा था। अरविंद जो खुद को एक सफल बिजनेसमैन बताता था। दरअसल नकली कागजातों के जरिए भोले-भाले लोगों को फंसाकर उनसे करोड़ों की ठगी कर रहा था।

यह मामला अप्रैल 2022 का है। जब इन पांचों आरोपियों ने पटेल को एक बेहद आकर्षक जमीनी सौदा पेश किया। जो वडुनवघर भिवंडी के सर्वे नंबर 20/57,20/58,20/94, 20/95,20/96,20/309,20/310,20/311 व सर्वे नं.20/31,2 के कुल 8 एंकर का मामला था। अरविंद ने पटेल से बड़े-बड़े वादे किए और झूठे दस्तावेज दिखाकर उनसे पूरे 2.13 करोड़ रुपये हड़प लिए.लेकिन पटेल को तब होश उड़े जब उन्हें पता चला कि जमीन का असली मालिक कोई और है और यह पूरा सौदा एक जालसाजी से भरा हुआ था।

16 अक्टूबर 2024 को पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कलम 318(4),316(2),336(2), 338,336(3),340(2),351(2),3(5) जैसी गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए तेजी से काम कर रही है और सूत्रों के अनुसार, बहुत जल्द बड़े खुलासे होने की संभावना है.भिवंडी के व्यावसायिक जगत में इस घटना के बाद से खलबली मच गई है। हर कोई इस धोखाधड़ी के बारे में बात कर रहा है और लोग इस तरह के जालसाजों से बचने की सलाह दे रहे है। सहायक पुलिस निरीक्षक अरुण घोलप इस केस की जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है। यह देखना बाकी है कि इस बड़े धोखाधड़ी के मामले में और कितने नाम सामने आते हैं, लेकिन एक बात तय है—इस मामले ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया है!

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट