अलग-अलग कांड में संलिप्त तीन आभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिला संवाददाता संदिप कुमार की रिपोर्ट


बक्सर सदर- पुलिस अधीक्षक बक्सर के आदेश के आलोक मे विशेष समकालीन अभियान के तहत अलग-अलग कांड में संलिप्त तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जहां शराब के विरुद्ध छापमारी के क्रम में शराब कांड में एनबीडब्लू वारंटी को इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कोच गांव से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त कोच गांव निवासी पुलिस राम का पुत्र अरविन्द कुमार है। शराब पीने के आरोप में इटाढ़ी थाना क्षेत्र के ही बकसरा गांव निवासी अजीत मौर्य का पुत्र धनंजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है


वहीं गुप्त सुचना के आधार पर अपहृता पूजा कुमारी (काल्पनिक नाम) को सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंघम के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन बक्सर से 24 घंटे के अंदर सही सलामत व सुरक्षित बरामद कर लिया गया। इस कांड में संलिप्त अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार अभियुक्त नगर (बक्सर) थाना क्षेत्र के अशोक वर्मा का पुत्र अंकित वर्मा है पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। इस प्रकार पुलिस द्वारा की जा रही लगातार छापेमारी से एक तरफ जिला में अमन चैन तो वहीं दूसरी तरफ अपराध पर विराम लग रही है।


सर्किल सदर बक्सर के पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंघम द्वारा संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर थाना क्षेत्र में पुलिस मित्र के तर्ज पर आम जनता के बीच निष्पक्ष होकर क़ानून का विधिवत पालन करते हुए पूरी ईमानदारी व न्याय के साथ काम करने की सलाह दी गई ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान आसानी से पुलिस को मिल सके इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंघम ने अपने क्षेत्राधिकार के पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों को कई बिंदुओं पर अपराध पर नियंत्रित करने के लिए आवश्यकता दिशा निर्देश भी देते रहते हैंl

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट