
पुलिस के सामने टोविंग वैन कर्मचारियों की दबंगई, नागरिकों में आक्रोश
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 18, 2024
- 396 views
भिवंडी। भिवंडी शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार बनी हुई है। इसके साथ ही सड़कों के किनारे की जाने वाली पार्किंग भी यातायात जाम का मुख्य कारण बन रही है। इस समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत टोविंग वैन पूरे शहर में घूमती रहती है हालांकि, कई बार ये टोविंग वैन एक ही सड़क पर बार-बार चक्कर लगाते हुए दिखाई देती है और बिना किसी पूर्व सूचना के वाहनों को उठा लिया जाता है। जिससे विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है।
भिवंडी महानगरपालिका के सामने स्थित कोटर गेट रोड पर ऐसा ही एक विवाद हुआ.जब बिना सायरन बजाए टोविंग वैन पर तैनात कर्मचारी एक बाइक को उठा रहे थे। इस दौरान बाइक चालक और कर्मचारियों के बीच तीखी बहस हुई जो बाद में हाथापाई में बदल गई। हैरानी की बात यह थी कि यह पूरी घटना ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के सामने हुई.लेकिन उन्होंने इसे रोकने की कोई कोशिश नहीं की और मूकदर्शक बने रहे।
इस घटना के बाद से नागरिकों में भारी आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि टोविंग वैन पर तैनात कर्मचारियों के पास पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र नहीं होता।जिससे अक्सर ये लोग गुंडई पर उतर आते है और वाहन चालकों के साथ बदसलूकी करते है। इस दबंगई के कारण नागरिकों में असंतोष बढ़ता जा रहा है।
रिपोर्टर