क्राइम ब्रांच पुलिस ने 2.17 लाख की एमडी मादक पदार्थ किया जब्त आरोपी किया गिरफ्तार

भिवंडी। भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मादक पदार्थ मैफेड्रान ड्रग्स (एमडी) की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 2,17,250 रुपये मूल्य का मादक पदार्थ (एमडी) जब्त किया है। यह कार्रवाई 18 अक्टूबर 2024 रात के समय मानकोली उड़ान पुल के पास की गई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम उमर ईसा खान (25) है, जो पेशे से रिक्शा ड्राइवर है और भिवंडी के रहमत अपार्टमेंट में रहता है।आरोपी के पास से 66 ग्राम मैफेड्रान (एमडी क्रिस्टल पाउडर बरामद किया गया है.जिसका बाजार मूल्य 2,17,250 रुपये बताया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि उमर मानकोली उड़ान ब्रीज से निकलकर सर्विस रोड पर मादक पदार्थ की डिलीवरी देने जा रहा है.जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। क्राउन ब्रांच पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ

नारपोली पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। जिसकी आगे की जांच क्राइम ब्रांच युनिट -2 के सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज केदार के रहे हैं। इस सफलता के बाद पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के कारोबार पर कड़ी निगरानी बढ़ाने का आश्वासन दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट