किसानों के लिए चलाया गया भूमि सुधार अभियान

जौनपुर।सरपतहां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन पट्टीनरेंद्रपुर मे लगाया गया भूमि सुधार अभियान का कैंप। इस अभियान के दौरान भू मालिकों के भूमि में जो कमियां थी उसको सुधारा जा रहा है। यह अभियान पांच दिवसीय है ।तहसील स्तर के सभी लेखपालों ने इस अभियान को संचालित करके भू मालिकों की समस्या का निदान करने में जुट गए हैं। आजकल जमीन मालिकों के कागजात में जो गलतियां पाई गई हैं उसको सुधारा जा रहा है और यह किसानों के लिए खुशखबरी भी है । भू मालिकों ने इस कैंप में अपनी समस्याओं  को  विधिवत लेखपालों को अवगत करवाया ।ग्राम प्रधान 2 दिन पूर्व ही पूरे क्षेत्र में एलान करवा दिया कि भूमि सुधार अभियान बहुत जल्द चलाया जाएगा ।जिसमें सभी भूमि मालिक अपने कागजात में गलतियों को सुधार करवा ले। यह सूचना मिलते ही सभी किसानों के चेहरे पर खुशियों की लहर दौड़ गई ।इस कैंप में क्षेत्र के सभी सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति भी रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट