
5 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़,आरोपी को जनता ने पीटकर किया पुलिस के हवाले
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 18, 2024
- 279 views
भिवंडी। खाना खिलने व मोबाइल में वीडियो दिखाने का लालच दिखाकर 22 वर्षीय युवक द्वारा 5 साल के नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।घटना की जानकारी मिलने के बाद जनता ने आरोपी पकड़ कर पहले जमकर धुलाई किया,उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। कोनगांव पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार कोनगांव पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में 17 अक्टूबर को 5 वर्षीय बच्ची अपने बिल्डिंग के नीचे सड़क पर खेल रही थी।इसी दौरान बच्ची के बगल में रहने वाला मोहम्मद बदरेआलम शहा (22) ने बच्ची के अज्ञानता का फायदा उठाते हुए उसे खाने के लिए देने के साथ खोलने के लिए मोबाइल देने का लालच दिखाकर उसे बहला फुसलाकर उसके साथ अश्लील हरकत किया।इतना ही नहीं इसके बाद आरोपी लड़की के साथ गलत हरकत करने जा रहा था।जिसकी जानकारी मिलने के बाद स्थानीय नागरिकों ने उसकी मंशा को विफल कर दिया और आरोपी को उसके इस कृत्य के कारण जनता ने जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया ।जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।इधर 17 अक्टूबर को पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस स्टेशन ने आरोपी पर पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे धरदबोचा है।
रिपोर्टर