भदोही 48 वीं में जूनियर स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन

भदोही।। 48वीं में जूनियर स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप दो दिवसी का आयोजन लखनपुर अभयनपुर भिखारीपुर के मैदान में किया गया

जिसमें भाग लेने वाली टीम इस प्रकार रही वाराणसी भदोही मिर्जापुर जौनपुर इलाहाबाद रायबरेली कई जिलों के खिलाड़ीयो ने भाग लिया  इन खिलाड़ियों ने दर्शकों को अपने कल से सम्मोहित किया आखिर में बनारस की टीम और जौनपुर की टीम के बीच फाइनल मुकाबला काफी कांटे भरा हुआ जिसमें बनारस की टीम विजई हुई बनारस केखिलाड़ियों को प्रथम पुरस्कार भूतपूर्व नगरअध्यक्ष अशोक जायसवाल एवं  सम्मानित व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया एवम् द्वितीय पुरस्कार जिला जौनपुर को दिया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट