
भिवंडी के दो विधानसभा क्षेत्र में पहले दिन बिका कुल 64 नामांकन फार्म,38 फार्म निर्दलीयों ने खरीदा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 22, 2024
- 253 views
भिवंडी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भिवंडी के दो विधानसभा क्षेत्र में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई है। भिवंडी पूर्व व भिवंडी पश्चिम के दो विधानसभा क्षेत्र में नामांकन फार्म दाखिल करने के पहले दिन कुल 64 नामांकन फार्म खरीदे गए।जिसमे से नामांकन फार्म खरीददारों में सबसे ज्यादा निर्दनीय प्रत्याशी है।जिन्होंने दोनो विधानसभा क्षेत्र में कुल 38 नामांकन फार्म खरीदे है।जबकि छह राजनीतिक पार्टियों ने 26 फार्म खरीदे है।
137 भिवंडी पूर्व विधानसभा मतदार संघ के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में 16 उमेदवारों ने कुल 29 नामांकन फार्म खरीदा है।उन्होंने बताया कि नामांकन फार्म खरीदने वालों में शिवसेना (उबाठा) द्वारा 01नामांकन फार्म खरीदा गया।भारतीय काँग्रेस पक्ष ने 02, एमआईएम 02,महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने 02,चेंज मेकर पक्ष ने 02 तथा निर्दलीय प्रत्याशियों ने 20 फार्म खरीदा है।लेकिन नामांकन दाखिल करने के पहले दिन एक भी नामांकन फार्म दाखिल नहीं हुआ।इसी तरह भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेशी ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के पहले दिन 136 भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 22 अक्टूबर को 16 उम्मीदवारों ने कुल 35 नामांकन फार्म खरीदा है।जिसमे से भारतीय काँग्रेस पक्ष ने 5,भारतीय जनता पार्टी ने 6,एमआईएम ने 4,जनता कांग्रेस पार्टी ने 1, चेंज मेकर पक्ष ने 1 तथा निर्दलीय प्रत्याशियों ने 18 नामांकन फार्म खरीदा है।लेकिन पहले दिन इस विधानसभा क्षेत्र में भी एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ।
इधर भिवंडी (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों के पहले प्रशिक्षण के लिए ईवीएम मशीनें तैयार की गईं। प्रशिक्षण के पहले दिन ईवीएम व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए एक कक्ष तैयार किया गया। उक्त स्थान पर मतदान केन्द्र पर नियुक्त फील्ड ऑफिसर के माध्यम से मतदान केन्द्र अध्यक्ष एवं मतदान अधिकारी को ईवीएम मशीन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया।
इसी तरह 136 भिवंडी (पश्चिम) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचन निर्णय अधिकारी उदय किसवे की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों और जोनल अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मतदान केंद्र पर उपस्थित एवं चुनाव ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों, सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए फॉर्म 12डी भरने के संबंध में निर्देश दिये गये।जो 14 नवंबर से 17 नवंबर, 2024 तक केंद्रीय चुनाव केंद्र में डाक मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।साथ ही जोनल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा मतदान केंद्र पर की गई।साथ ही मतदान अवधि के दौरान संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।नागरिकों की कतार को नियंत्रित करने के लिए एनसीसी और स्काउट गाइड के छात्रों की भागीदारी का भी उल्लेख किया गया। मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं को गर्मी से बचाने के लिए मंडप, बैठने के लिए बेंच तथा पीने के पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
रिपोर्टर