
भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति 3 अंर्तगत 34 अवैध इमारतें निर्माणाधीन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 24, 2024
- 291 views
बीट निरीक्षक सहित पूर्व सहायक आयुक्तों के कार्यकाल पर उठे सवाल
शास्त्रीनगर में निर्माणाधीन अवैध इमारत से टाली गिरने से राहगीर की मौत
भिवंडी। भिवंडी शहर में अवैध निर्माण कार्यों का सिलसिला अब एक बड़े खतरे का रूप ले चुका है। हाल ही में शास्त्री नगर इलाके में निर्माणाधीन एक अवैध इमारत से गिरी टाली के कारण एक राहगीर की मौत ने शहर में हड़कंप मचा दिया है। हादसे के बाद नगर पालिका के अधिकारियों और बीट निरीक्षकों की भूमिका पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
37 अवैध इमारतें, कोई कार्रवाई नहीं:::::
भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक 3 के अंतर्गत शास्त्री नगर, कणेरी, पदमा नगर, कामतघर, पटेल कंपाउड और नारपोली आदि जैसे इलाकों में लगभग 37 अवैध इमारतें निर्माणाधीन हैं। सूत्रों का कहना है कि पिछले दो वर्षों से इस क्षेत्र में बीट निरीक्षक संदीप जाधव तैनात हैं, जिन्होंने इन अवैध निर्माणों पर कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा, उन पर आरोप है कि उन्होंने बिल्डरों और जमीन मालिकों से प्रति स्लैब मोटी रकम वसूलकर इन्हें संरक्षण दिया।
मौत का सबूत, अकबर की दर्दनाक घटना::::
हालिया हादसा शास्त्री नगर की एक अवैध इमारत में हुआ, जहां चौथी मंजिल का काम चल रहा था। निर्माणाधीन इमारत से अचानक टाली गिर गई, जिससे सड़क पर गुजर रहे राहगीर अकबर की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह इमारत एक रिटायर्ड पालिका कर्मचारी की जमीन पर बनाई जा रही थी और इसमें नगर पालिका अधिकारियों की सांठगांठ का आरोप है।
पालिका की निष्क्रियता और फोटों सेंशन::::
हादसे के बाद भी पालिका आयुक्त अजय वैद्य या कोई अन्य जिम्मेदार अधिकारी मृतक के परिवार से मिलने नहीं पहुंचे।कार्रवाई के नाम पर प्रभाग स्तर पर केवल "फोटों सेंशन" किया जा रहा है, जबकि अभी तक इमारत गिराने की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
पालिका अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग::::
शहर में पिछले कुछ वर्षों में 384 अवैध इमारतों का निर्माण हुआ है, जिनसे पालिका अधिकारियों ने भारी रकम वसूली है। "भिवंडीकर" संस्था के अध्यक्ष खान फकरे आलम ने पालिका आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने ठाणे पुलिस आयुक्त को निवेदन पत्र देकर इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की अपील की है।
अवैध निर्माणों का अड्डा बनता भिवंडी:::::
भिवंडी में बढ़ते अवैध निर्माण न केवल शहर की सुंदरता को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि नागरिकों की जान के लिए भी खतरा बनते जा रहे हैं। प्रशासन की लापरवाही और अधिकारियों की मिलीभगत ने शहर को एक अनियंत्रित निर्माण क्षेत्र में बदल दिया है। अब देखना होगा कि इस हादसे के बाद प्रशासन कोई सख्त कदम उठाता है या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह दबा दिया जाएगा।
रिपोर्टर