
भिवंडी (पूर्व) विधानसभा: पोस्टर, बैनर और हैंडबिल प्रिंटर्स के साथ चुनावी आचार संहिता पर चर्चा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 24, 2024
- 207 views
भिवंडी। 137 भिवंडी (पूर्व) विधानसभा के चुनाव निर्णय अधिकारी अमित सानप की अध्यक्षता में पोस्टर, बैनर और हैंडबिल छापने वाले मुद्रक और प्रकाशकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देशों के बारे में प्रिंटिंग व्यवसायियों को जानकारी दी गई। बैठक के दौरान सभी मुद्रक और प्रकाशकों को यह निर्देश दिया गया कि किसी भी उम्मीदवार के चुनावी प्रचार सामग्री जैसे पोस्टर, बैनर, और हैंडबिल छापने से पहले उस पर लिखे गए सामग्री की मंजूरी अनिवार्य रूप से प्राप्त की जाए। इसके अलावा, प्रिंट की गई सामग्री पर मुद्रक और प्रकाशक का नाम और छापी गई प्रतियों की संख्या को स्पष्ट रूप से छापना जरूरी है।
इस बैठक में सहायक चुनाव अधिकारी अजय घोलवे और नायब तहसीलदार चंद्रकांत रजपूत भी उपस्थित थे, जिन्होंने मुद्रकों को आचार संहिता के अनुपालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
रिपोर्टर