आदर्श आचार संहिता के बीच छुरे और चाकू के साथ चार संदिग्ध गिरफ्तार

भिवंडी। चुनावी माहौल में सख्त आदर्श आचार संहिता के बावजूद भिवंडी में संदिग्ध गतिविधियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। पुलिस की सख्त निगरानी और चेक पोस्ट्स पर तैनाती के बावजूद चार संदिग्धों को छुरे और चाकू के साथ घूमते हुए गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक व्यक्ति तड़ीपार था, जो बिना अनुमति के शहर में दाखिल हुआ था। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।

भोईवाड़ा पुलिस ने इरफान इलियास अंसारी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो 17 जनवरी 2023 से ठाणे, पालघर, मुंबई और रायगढ़ जिलों से निष्कासित था।पुलिस के अनुसार, इरफान एक धारदार छुरा लेकर संदिग्ध अवस्था में घूमता पाया गया। बिना किसी अनुमति के भिवंडी में दाखिल होने और हथियार रखने के आरोप में उसे तुरंत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा, टावरे स्टेडियम के पास पुलिस ने सोमानगर निवासी मोहम्मद वकार जुल्फिकार अंसारी को लकड़ी के मूठ वाले चाकू के साथ पकड़ा। वह भी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

कोनगांव पुलिस ने दो और संदिग्धों को पकड़ा :::::

कल्याण रोड के गोवे नाका पर कोनगांव पुलिस ने अरुण उमराव बेलदार को चाकू के साथ घूमते हुए पकड़ा, जबकि राजनोली नाका पर मकसूद नुरूद्दीन आलम को भी देर रात संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, मकसूद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.भिवंडी में लगातार हो रही इन गिरफ्तारियों ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि आदर्श आचार संहिता के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आमजन की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट