
ऑनलाइन ठगी का शिकार: भिवंडी की महिला के साथ 1.81 लाख रुपये की धोखाधड़ी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 25, 2024
- 215 views
भिवंडी। ऑनलाइन धोखाधड़ी का खेल इतना तेजी से बढ़ रहा है कि आम लोग आसानी से ठगों के जाल में फंसते जा रहे हैं। भिवंडी के सुभाष नगर इलाके में एक महिला के साथ ताजा मामला सामने आया है। जहां सोशल मीडिया पर बड़े मुनाफे का झांसा देकर उसे 1,81,998 रुपये से ठगा गया।
गणेश सोसाइटी की निवासी 26 वर्षीय पूजा उदय चंद्र झा के मोबाइल पर तीन अलग-अलग नंबरों से मैसेज आए।जिनमें कम समय में अधिक पैसे कमाने का वादा किया गया था। ठगों ने पूजा को मीठी बातों में उलझा कर उनके बैंक खाते से बड़ी रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली। जब पूजा को ठगी का एहसास हुआ तब उन्होंने नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। यह घटना 22 से 23 अक्टूबर 2024 के बीच हुई थी।जिसमें ठगों ने सावधानी पूर्वक योजना बनाकर महिला को जाल में फंसाया। नारपोली पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) ए, 3 (5) और भारतीय साइबर अधिनियम की धारा 66 सीए 66 डी के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक अडुरकर कर रहे हैं। यह घटना लोगों को आगाह करती है कि ऑनलाइन पैसे कमाने के झूठे वादों में न फंसें और सतर्क रहें। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान नंबरों से आने वाले संदेशों के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
रिपोर्टर