भिवंडी कांग्रेस में बगावत की आग,पार्टी में हड़कंप !

बाहरी उम्मीदवार को‌ लेकर सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता


भिवंडी। भिवंडी पश्चिम विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार की घोषणा के बाद से शहर में बवाल मच गया है। ठाणे (ग्रामीण) के कांग्रेस अध्यक्ष दयानन्द चोरघे को टिकट दिए जाने के खिलाफ स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताते हुए सड़कों पर प्रदर्शन किया। शिवाजी चौक और दिवानशाह रोड पर रातभर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने पार्टी के इस फैसले पर कड़ा एतराज जताया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को हस्तक्षेप कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ना पड़ा।

सूत्रों की मानें तो भिवंडी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय प्रत्याशी की मांग की थी। इसके लिए पूर्व महापौर विलास आर.पाटिल, पूर्व विधायक रशीद ताहिर मोमिन, तलहा मोमिन, आस्मां जव्वाद चिखलेकर और रानी अग्रवाल जैसे वरिष्ठ और अनुभवी नेता टिकट की कतार में थे। परंतु पार्टी द्वारा बाहरी नेता को प्रत्याशी बनाने का निर्णय कई कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरा है।

भिवंडी कांग्रेस में पहले से ही गुटबाजी और अंदरूनी कलह के चलते खटास थी, लेकिन चोरघे के नाम की घोषणा के बाद यह संघर्ष खुलकर सामने आ गया है। गुस्साए कांग्रेसी नेताओं ने यहां तक धमकी दी है कि यदि चोरघे का टिकट नहीं बदला गया तो वे चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लेंगे।स्थानीय कार्यकर्ताओं का कहना है कि भिवंडी पश्चिम सीट पर बाहरी उम्मीदवार को स्वीकार नहीं करेंगे। पार्टी के लिए यह असंतोष बड़ा सिरदर्द बन सकता है और अगर जल्द ही समाधान नहीं निकाला गया तो यह विद्रोह कांग्रेस की साख पर भारी पड़ सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट