भिवंडी में चुनावी पृष्ठभूमि पर पुलिस का पैदल मार्च

भिवंडी।  विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए भिवंडी में पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पुलिस उपायुक्त डॉ. मोहन दहीकर के नेतृत्व में, चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भिवंडी शहर में विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा पैदल मार्च किया जा रहा है। स्वर्गीय धर्मवीर आनंद दिघे चौक, कोटर गेट मस्जिद, निजामपुरा, बाजारपेठ और छत्रपति शिवाजी महाराज चौक जैसे क्षेत्रों में पुलिस ने यह पैदल मार्च किया। इस मार्च में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ राज्य रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान और महिला पुलिस भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं, जिन्होंने हथियार भी अपने हाथ में लिए हुए थे। पुलिस का यह प्रयास चुनावों के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति को रोकने और जनता में विश्वास बनाए रखने के लिए किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट