
भिवंडी में चोरों का आतंक: पॉवर केबल, डीजल और ऑटो रिक्शा चोरी की तीन बड़ी घटनाएं
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 28, 2024
- 340 views
भिवंडी। भिवंडी में चोरी की घटनाओं ने शहरवासियों और व्यापारियों के बीच खौफ का माहौल बना दिया है। हाल ही में तीन अलग-अलग स्थानों पर चोरी की सनसनीखेज वारदातें सामने आई हैं, जिनमें गोदाम से पॉवर केबल चोरी, वाहन से डीजल की चोरी और एक ऑटो रिक्शा की चोरी का मामला शामिल है। पुलिस ने इन मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक नारपोली पुलिस थाने के तहत दिवे अंजूर गांव स्थित इंडियन कॉरपोरेशन गोदाम का ताला तोड़कर आर.एल.एस. सोलुशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की पॉवर केबल की चोरी की गई। इस चोरी से गोदाम मालिकों को करीब 57,860 रुपये का नुकसान हुआ है।
पुलिस ने इस मामले में ट्रांसपोर्टर शाहीद इमाम सय्यद की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दूसरी घटना में हायवर मार्केट प्रा.लि.के पास राजस्थान निवासी रामचंद्र सुखाराम शर्मा ने अपनी टाटा कंपनी की ट्रक पार्क की थी, जहां से चोरों ने डीजल टैंक का ढक्कन खोलकर करीब 27,090 रुपये का डीजल चुरा लिया। इस घटना के बाद से वाहन मालिकों में दहशत है, क्योंकि डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ ऐसे मामलों से उनकी आर्थिक स्थिति पर और अधिक दबाव पड़ रहा है। नेहरू नगर निवासी ऑटो ड्राइवर काजुद्दीन इमाम पटेल ने अपनी 40 हजार रुपये की कीमत की ऑटो रिक्शा मस्जिद के पास पार्क की थी, जिसे अज्ञात चोर ने मौका देखकर चुरा लिया। इस घटना के बाद ऑटो रिक्शा चालकों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने तीनों ही मामलों में चोरी के केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन बार-बार हो रही चोरी की घटनाओं से नागरिकों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें और अपनी संपत्ति की सुरक्षा का ध्यान रखें।
रिपोर्टर