
पालघर में अपराध प्रतिबंधक दस्ते द्वारा लाखों का अवैध तंबाकू समेत जिले के अन्य पुलिस स्टेशन से अवैध शराब हुए जप्त.।
- Hindi Samaachar
- Dec 11, 2018
- 500 views
पालघर.। जिले में अवैध रूप से चल रहे गैरकानूनी धंधों पर कार्यवाही के लिए लागातार छापेमारियों में जुटी पालघर अपराध प्रतिबंधक दस्ते को फिर एक और सफलता हाथ आयी है.। जिसमें सघन जांच में जुटी पुलिस दस्ते को तलासरी(दापचारी) के पास एक ट्रक से लाखों का बिभिन्न ब्रांडों की अवैध तंबाकू जिसकी कीमत लाखों रूपये बताई जा रही है के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने का मौका मिला है.।
प्राप्त समाचार के अनुसार पालघर पुलिस अधिक्षक गौरव सिंह की ओर से गठित पालघर अपराध प्रतिबंधक दस्ते को सूत्रों से जानकारी मिली कि आज दोपहर में पड़ोसी राज्य गुजरात के रास्ते महाराष्ट्र सीमा में एक ट्रक से अवैध रूप से तंबाकू की बड़ी खेप पहूचने वाली है.। जानकारी के बाद विशेष दस्ते के
पुलिस उपनिरिक्षक मल्हार थोरात सहा.पुलिस उपनिरीक्षक सुरेंद्र शिवदे एवं पुलिस नामदार संदीप चौह्वाण ने फौरन जिले के तलासरी पुलिस स्टेशन के दापचारी के पास नाकेबंदी करते हुए सघन जाचं में जुट गयी.।
पुलिस टीम द्वारा की जा रही जांच के दौरान गुजरात राज्य के नंबर लगी ट्रक संख्या जीजे04 एडब्लयू0997 को रोककर की जा रही चेंकिंग में सुंगधसागर,गुलाब छाप एवं स्वास्तिक छाप के तंबाकू समेत एक आरोपी को मय मुद्दा माल सहित कुछ ट्रक के साथ तकरीबन 4,96,260/- रूपये की बरामदगी की गयी है.।
इस बावत तलासरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराते हुए आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.।
पालघर जनसंपर्क कार्यालय से मीडिया को दी गयी जानकारी के तहद जिले में अवैध शराब कारोबारियों पर लागातार की जा रही धरपकड़ के दौरान जिले के बिभिन्न पुलिस स्टेशनों में देशी शराब, एवं अंग्रेजी शराब के कुछ 11 कारोबारियों को पकड़ने के साथ भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई है.।
मीडिया म़ें आ रही जानकारी के तहद वाडा,वाणगाँव,सातपाटी,मोखड़ा,बोईसर,वालिव पुलिस स्टेशन में अवैध शराब को लेकर बड़ी धाड़ पड़ी है.। पुलिस आरोपियों के विरुद्ध बिभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही कर रही है.।
रिपोर्टर