भदोही में धूमधाम से मनाई गई लोह पुरुष राष्ट्र निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती
- ज्वाला प्रसाद यादव, संवाददाता भदोही
- Nov 01, 2024
- 62 views
भदोही।।धूमधाम से मनी राष्ट्र निर्माता सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती* आज अभयनपुर के आंगनवाड़ी स्थल पर अपना दल कमेरावादी जिलाध्यक्ष श्री जितेंद्र पटेल के अध्यक्षता मे धूमधाम से मनी राष्ट्र निर्माता देश के पूर्व गृहमंत्री सरदार पटेल जी की जयंती, इस अवसर पर उनके प्रतिमा पर वहाँ पर सभी उपस्थित लोगो ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की,और लोगो ने सरदार पटेल अमर रहे के गगन भेदी नारों से गुंजायमान हो उठा सरदार पटेल स्थल, इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा की सरदार पटेल वास्तविक सरदार थे जिन्होंने अपने कुशल नेतृत्व के द्वारा राष्ट्र निर्माण एवं सभी आंदोलनों को सफलता पूर्वक सफल किया और चाहे हैदराबाद एवं जूना गढ़ को आजाद करने की बात हो उन्होंने बिना रक्त बहे जितने का काम किया इसलिए हमें राष्ट्र निर्माण हो चाहे एकता की बात हो संगठित होकर ईमानदारी से करना होगा, तभी राष्ट्र का स्वर्णिम विकास होगा!इस अवसर पर सूरज गुप्ता, दिनेश पटेल,शीतला पटेल, सुकखूं मौर्या, हुबलाल पटेल, डॉ o विनय मौर्या इत्यादि बहुत से लोग उपस्थित रहे,,,
रिपोर्टर