दिवाली के पटाखे बने झगड़े की वजह

तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही साथी पर किया हमला !


भिवंडी।  दिवाली की धूमधाम में पटाखों की गूंज के बीच भिवंडी के दापोडा इलाके में एक विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। पटाखे फोड़ने के मुद्दे पर शुरू हुई छोटी-सी कहासुनी इतनी बढ़ गई कि तीन युवकों ने अपने ही दोस्त को बुरी तरह पीट दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना 31 अक्टूबर की रात साढ़े आठ बजे की है। जब दापोडा की गोपीनाथ पाटिल चाल में आरोपी और पीड़ित सभी दोस्त एक साथ पटाखे फोड़ रहे थे। पुलिस के अनुसार, मामूली विवाद के बाद उमेश लक्ष्मण राठोड (18), सचिन सुरेश राठोड (19), और आनंद सुरेश राठोड (24) ने मिलकर अपने दोस्त को गालियां दीं और लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, और उसे तत्काल इलाज की जरूरत पड़ी। पीड़ित के पिता संतोष रामसुरज चौहान की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस अधिकारी ठाकरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। दिवाली की रौशनी में अंधेरा लाने वाला यह झगड़ा अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट