
गोदाम से 60 हजार की एल्यूमीनियम प्लेट चोरी, पांच मजदूरों पर मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 01, 2024
- 282 views
भिवंडी। भिवंडी के पिंपलास गांव में स्थित एक एल्यूमीनियम कंपनी के गोदाम से 200 किलोग्राम एल्यूमीनियम प्लेट चोरी होने का मामला सामने आया है। इस चोरी का आरोप गोदाम में ही काम करने वाले पांच मजदूरों पर लगा है। चोरी किए गए माल की कीमत लगभग 60 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार, भूमि वलर्ड डी/9, गाला नंबर 28 में स्थित ब्लॉक सिस्टम एल्यूमीनियम कंपनी के गोदाम में यह चोरी की घटना हुई। आरोप है कि गोदाम में काम करने वाले राकेश राम शिरोमणि शर्मा, दिनेश लालता शर्मा, राम शिरामन शर्मा, अर्जुन सिंह और मृत्युंजय हंसराज पटेल ने मिलकर दो मीटर लंबी एल्यूमीनियम प्लेटें चुरा लीं। इस मामले में गोदाम के सुपरवाइजर प्रफुल विजय रूईकर की शिकायत पर भिवंडी ग्रामीण पुलिस ने बी.एन.एस. कलम 306,3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। घटना की आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रोहन गायकवाड़ कर रहे हैं। पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है और चोरी गए माल की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं, और कंपनियों ने अपने गोदामों की सुरक्षा बढ़ाने की बात कही है।
रिपोर्टर