ग्राम भारती महाविद्यालय नेतृत्व में परिवर्तन: प्रो० राधेश्याम सिंह का सेवानिवृति और प्रो० विनोद कुमार सिंह का पदभार ग्रहण

 गुरु का विदाई और नये अध्याय का आरंभ


कैमूर (बिहार)।। ग्राम भारती महाविद्यालय ,रामगढ़  के इतिहास में एक नए अध्याय का आरंभ हुआ है। एक ओर जहां महाविद्यालय ने अपने अनुभवी मार्गदर्शक, प्रधानाचार्य सह निदेशक प्रो. राधे श्याम सिंह को विदा किया है, वहीं दूसरी ओर एक नए नेतृत्व का उदय हुआ है।

प्रो. राधे श्याम सिंह, जिन्होंने 1 अप्रैल, 2018 से इस पद की जिम्मेदारी संभाली थी, आज सेवानिवृत्त हो गए हैं। उनके नेतृत्व में महाविद्यालय ने उल्लेखनीय प्रगति की है। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।


यूनिवर्सिटी के नोटिफिकेशन के अनुसार, महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रो. विनोद कुमार सिंह को 1 नवंबर, 2024 से नए प्रधानाचार्य सह निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। आज, पूर्व प्रधानाचार्य ने उन्हें औपचारिक रूप से पदभार सौंपा।

इस अवसर पर महाविद्यालय के वित्त पदाधिकारी डॉ. चंद्र भूषण सिंह, महाविद्यालय के बड़ा बाबु  भोला सिंह, लेखापाल  छोटे लाल त्रिपाठी, शिक्षकेत्तर  कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, राजेश कुमार, आशुतोष राज सिंह, बी सी ए के विभागाध्यक्ष  सुनील कुमार सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।

यह अवसर न केवल विदाई का बल्कि नए आरंभ का भी प्रतीक है। हम प्रो. राधे श्याम सिंह को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और प्रो. बिनोद कुमार सिंह को उनके नए पद के लिए बधाई देते हैं। हम आशा करते हैं कि उनके नेतृत्व में महाविद्यालय नई ऊंचाइयों को छुएगा। यह खबर ग्राम भारती महाविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है। यह एक नए युग का सूत्रपात है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट