मंहत रामकृष्ण भारती का हुआ स्वागत


तलेन । शनिवार को  जूनागढ़ गुजरात से सन्यास दीक्षा लेकर लोटे महंत  रामकृष्ण भारती जी  का गांव काछीपुरा व खेड़ापति हनुमान मंदिर पर पुष्प माला पहनाकर स्वागत  किया गया। मंहत रामकृष्ण भारती जी तलेन के काछीपुरा स्थित  खेड़ापति हनुमान मंदिर हनुमान मंदिर के  पुजारी है। उन्होंने श्री श्री 1008 अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर हरिहरानंद भारती जी महाराज  जूनागढ़ गुजरात से सन्यासी दीक्षा लेकर उनके कृपा पात्र शिष्य बन गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट