दहेज उत्पीड़न और मारपीट के मामले में पति समेत 8 पर केस दर्ज

भिवंडी। शहर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने अपने पति सहित ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष उसे दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। पुलिस के अनुसार, धामणकर नाका स्थित अतिहंत दर्शन अपार्टमेंट में रहने वाली पीड़िता सांध्या रंजिकुमार रामलू सामाला का विवाह करीमनगर, तेलंगाना निवासी रंजिकुमार रामलू सामाला के साथ हुआ था। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद पति और सास लता रामलू सामाला उसे ताने मारने लगे। वे कहते थे कि उसके हाथों का बना खाना खाने से पेट में दर्द होता है। इसके बाद, ससुराल वालों ने आपसी साजिश करके व्यापार और फ्लैट खरीदने के लिए मायके से पैसे लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। महिला की शिकायत पर शहर पुलिस ने पति रंजिकुमार रामलू सामाला, सास लता रामलू सामाला, सत्यनारायण कैलासानी, चेन्नूरी लक्ष्मीनारायण, चुन्नूरी विजयालक्ष्मी, सुप्रिया जगन मंचाला, रश्मिता राजेंद्र वेमुला और राजेंद्र वेमुला के खिलाफ भा.न्या.सं. की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मामले की आगे की जांच महिला सहायक पुलिस निरीक्षक अनवने कर रही हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट