शोरूम से लाखों रुपये की पीतल सामग्री चोरी

भिवंडी। देवजी नगर इलाके में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है, जहां एक प्लायवुड शोरूम के स्टोर रूम से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की पीतल सामग्री पर हाथ साफ कर दिया। शोरूम के मालिक आशिष चिरंजीलालजी अग्रवाल ने नारपोली पुलिस स्टेशन में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस के अनुसार, चोरों ने रात के समय शोरूम की छत पर लगे सीमेंट के पतरे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां रखे पीतल के हेंगर और चैनल चोरी कर फरार हो गए। चोरी गई सामग्री की कुल कीमत 7,68,487 रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस उप निरीक्षक डी.डी. पाटिल ने बताया कि शोरूम के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है। इस चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और स्थानीय व्यवसायी भी सतर्क हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों का सुराग मिल सकता है और मामले का खुलासा किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट